
रायपुर।
कैट की युवा टीम ने सोमवार को प्रदेश कार्यालय में वोकल फॉर लोकल अभियान के अंतर्गत पोस्टर का विमोचन किया गया। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन एवं राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड (भारत सरकार) के सदस्य अमर पारवानी ने बताया कि कैट युवा टीम द्वारा वोकल फॉर लोकल अभियान के तहत यह प्रयास आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने आगे कहा कि भारत को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए हम सभी देशवासी संकल्पित हैं। यह केवल हमारा दायित्व ही नहीं, बल्कि कर्तव्य भी है। हम सभी ने यह शपथ ली है कि हम वोकल फॉर लोकल के उद्देश्य को लेकर हमेशा आगे बढ़ेंगे और स्थानीय दुकानदारों, कारीगरों, कुटीर उद्योगों, बुनकरों एवं शिल्पकारों को बढ़ावा देंगे। हम भारत में बने स्वदेशी उत्पादों का ही क्रय-विक्रय करेंगे तथा त्योहारों के समय बाजार जाकर सामानों की खरीदी करेंगे ताकि बाजार की रौनक बनी रहे। इस अवसर पर अमर पारवानी, जगदीश पटेल, विक्रम सिंहदेव, जितेन्द्र दोशी, अजय अग्रवाल, कैलाश खेमानी सहित कैट के बहुत से पदाधिकारी उपस्थित थे।