
रायपुर।
देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स(कैट) ने तकनीकी टीम का गठन किया है। इसके गठन से प्रदेश भर के व्यापारियों को कानूनी और तकनीकी मार्गदर्शन उपलब्ध हो सकेगा। कैट के राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन व राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के सदस्य अमर पारवानी ने बताया कि प्रदेश भर के व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए इसका गठन किया गया है,इसके तहत निशुल्क कानूनी सलाह दी जाएगी। उन्होंने बताया कि गठित टीम में विधिक सलाहकार के रूप में एडवोकेट ठाकुर आनंद मोहन सिंह, एडवोकेट भीष्म अहलूवालिया, एडवोकेट राजेश भवानी व एडवोकेट सुनील अग्रवाल है। इसके साथ ही कंपनी सचिव के रूप में सीएस बृजेश अग्रवाल व सीएस सतीश तावनिया की सेवाएं ली जाएंगी। इसके साथ ही टीम में कर विशेषज्ञों को भी शामिल किया गया है।