
रायपुर।
खाद्य सामग्रियों की बढ़ती कीमतों से परेशान आम उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है। बीते महीने भर में ही दालों की कीमतों में जबरदस्त गिरावट आई है और इसकी कीमतें डेढ़ वर्ष पहले के स्तर पर आ गई है। दो से तीन माह पहले तक 130 से 150 रुपए किलो में बिकने वाली राहर दाल इन दिनों 95 से 120 रुपए किलो तक बिक रही है। वहीं 90 से 100 रुपए किलो बिक रही चना दाल भी 75 से 90 रुपए किलो बिक रही है। अनाज कारोबारियों का कहना है कि अभी अनाज मार्केट की रफ्तार बिल्कुल सुस्त है और डिमांड की तुलना में मांग काफी कम है। इसका असर ही कीमतों में देखने को मिला है। अनाज कारोबारी प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि थोक बाजार में कीमतें और ज्यादा गिरी है। आने वाले दिनों में कीमतें और गिर सकती है। मूंग दाल(धूली) इन दिनों 85 से 100 रुपए किलो और छिलके वाली मूंगल दाल 85 से 95 रुपए किलो बिक रही है। वहीं छिलके वाली उड़द दाल इन दिनों 85 से 95 रुपए और धुली वाली उड़द दाल इन दिनों 90 से 105 रुपए किलो बिक रही है।
चावल में भी गिरावट
चावल की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिला है और माह भर में चावल की विभिन्न किस्मों में पांच से सात रुपए किलो की गिरावट आई है। वहीं शक्कर की कीमतों में स्थिरता है। कारोबारियों का कहना है कि शक्कर के साथ ही खाद्य तेलों की कीमतों में भी अभी स्थिरता है।