
– छत्तीसगढ़ में पौने चार लाख निवेशक, बाजार में रोजाना ७०० करोड़ से ज्यादा का वोल्यूम
रायपुर।
आज के समय में हर कोई अपनी आय बढ़ाने में लगा रहता है और इसके लिए सभी निवेश के माध्यम ढूंढता है। निवेश के माध्यम ढूंढने में ही कुछ लोग लालच व नासमझी के चक्कर में अपने पैसे गवां भी देते है। निवेशकों को चाहिए कि वो अपनी आय बढ़ाने के लिए किसी भी प्रकार के लालच या नासमझी में न पड़े। शेयर बाजार के निवेशकों के लिए लांगटर्म निवेश ही फायदेमंद रहता है और निवेशकों को डेली ट्रेडिंग से बचना चाहिए। यह कहना है कि शेयर बाजार विशेषज्ञ बसंत दौलतानी का। बाजार विशेषज्ञ श्री दौलतानी ने कहा कि किसी भी प्रकार का सट्टा लगाना हमेशा ही खतरनाक होता है। युवा निवेशकों को चाहिए कि वे शेयर बाजार के बारे में अच्छी तरह से रिसर्च करने के साथ ही विशेषज्ञों से राय लेकर शेयर बाजार में प्रवेश करें। श्री दौलतानीका कहना है कि निवेशकों को बाजार के उतार-चढ़ाव से किसी भी प्रकार से घबराना नहीं चाहिए।
बाजार में ठगी का शिकार होने से कैसे बचें?
जवाब- ठगी का शिकार होने से बचने के लिए सबसे पहले तो आपको यह समझना होगा कि कोई भी कंपनी या व्यक्ति आपके पैसे डबल- ट्रिपल नहीं सकता। किसी के भी पास कोई जादू की झड़ी नहीं है,जो आपके पैसे दोगुने कर देगा। शेयर बाजार से संबंधित कही से भी काल आने पर उस कंपनी के बारे में आप सेबी से पता कर सकते है। किसी के बहकावे में न आए और बाजार विशेषज्ञ से चर्चा कर ही निवेश करें।
गोल्ड व शेयर बाजार दोनों में बेहतर क्या है?
जवाब- यह सही है कि बीते कुछ वर्षो में गोल्ड के दाम काफी बढ़ गए है और इसने जबरदस्त रिटर्न दिए है। लेकिन ऐसा नहीं है कि गोल्ड की तुलना में शेयर कमतर है। पिछले कुछ सालों में गोल्ड व शेयर दोनों ने ही बेहतर रिटर्न दिए है। एक अन्य सवाल का जवाब देते हुए श्री दौलतानी ने कहा कि गोल्ड व शेयर बाजार दोनों अलग है। दोनों के उतार-चढ़ाव में किसी भी प्रकार से कोई कनेक्शन नहीं है।
प्रदेश में बाजार निवेशकों की क्या स्थिति है?
जवाब-प्रदेश में इन दिनों शेयर बाजार में निवेशकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पिछले वर्ष की तुलना में प्रदेश में निवेशकों की संख्या में १५ फीसद की बढ़ोतरी हुई है। वर्तमान में प्रदेश में करीब पौने चार लाख निवेशक है,वहीं बाजार में रोजाना करीब ७०० करोड़ का वोल्यूम जेनरेट हो रहा है।
कैसे करें निवेश,इसके लिए क्या रणनीति होनी चाहिए?
जवाब- निवेश हमेशा टुकड़ों में किया जाना चाहिए। निवेशकों को चाहिए कि वे अपना पूरा पैसा किसी एक सेक्टर में न लगाएं। इसके बजाए वे कुछ राशि इक्विटी मार्केट में लगाए और बाकी राशि को गोल्ड, रियल इस्टेट, बैंक एफडी या अन्य सेक्टर में भी लगा सकते है। टुकड़ों में निवेश हमेशा ही फायदेमंद रहता है। ऐसा करने से अगर किसी सेक्टर में नुकसान भी होता है तो दूसरे निवेश से उसकी भरपाई हो जाती है।
बाजार में कितना रिस्क लिया जा सकता है?
जवाब- शेयर बाजार में रिस्क फैक्टर को भी आप बांट सकते है। अगर आप युवा है और उम्र काफी कम है तो आपको समझान होगा कि आप ज्यादा से ज्यादा रिस्क ले सकते है। हालांकि रिस्क लेने के साथ ही आपको बाजार में सोच-समझकर निवेश करना जरूरी है,तभी फायदा होगा। इसके साथ ही अगर आप वरिष्ठ है तो आपको रिस्क थोड़ा कम लेना चाहिए। समझदारी के साथ निवेश करते हुए ज्यादा से ज्यादा सुरक्षित निवेश पर ध्यान देना चाहिए।
निवेश के लिहाज से कौन से सेक्टर अच्छे कहे जा सकते है?
जवाब- अगर आप बाजार में निवेश कर रहे है तो वर्तमान समय में निवेशकों के लिए पब्लिक बैंकिंग सेक्टर, इंश्योरेंस सेक्टर, माइनिंग सेक्टर, फार्मा सेक्टर काफी अच्छे कहे जा सकते है। इसके साथ ही निवेशकों को हमेशा ही यह ध्यान देना होगा कि उन्हें मार्केट के सिद्धांत का पालन करना चाहिए। मार्केट का सिद्धांत यही कहता है कि मंदी में निवेश व तेजी आने पर मुनाफा कमाएं।
अच्छे मानसून का बाजार में क्या असर होगा?
जवाब-बाजार का रुख अभी पाजीटिव बना हुआ है। मानसून के प्रोगेर्स व सरकारी स्कीम के चलते बाजार को बूस्ट मिल सकता है। इसका फायदा रूलर कंपनियों को होगा। लेकनि अगर आपको मानसून रूलर फोकस स्कीम थीम में निवेश करना है तो फर्टिलाइजर सेक्टर पायदेमंद रह सकता है।