News

रायपुर सराफा एसोसिएशन के धरमचंद भंसाली निर्विरोध अध्यक्ष बनें


रायपुर सराफा एसोसिएशन की आमसभा का आज आयोजित कि थी जिसमें आगामी तीन वर्ष के कार्यकाल हेतु नये पदाधिकारियों का चयन किया जाना था, सवॅप्रथम वरिष्ठ जनों व पदाधिकारियोंको मंच में आमंत्रित किया गया, तत्पश्चात आमसभा का प्रारंभ दीप प्रज्ज्वलन हुआ सचिव प्रदीवेदन दीपचंद कोटडिया व्दारा पठन किया गया कोषाध्यक्ष जितेन्द्र गोलछा व्दारा आया व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात सभा को अध्यक्ष सुरेश भंसाली, शिवराज भंसाली, छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के महासचिव प्रकाश गोलछा, उत्तमचंद गोलछा, संजय कानूगा, प्रदीप घोरपड़े ने संबोधित किया
आमसभा में चुनाव प्रक्रिया संपन्न करने हेतु नरेंद्र दुग्गड को चुनाव अधिकारी को नियुक्त किया गया सहयोग के लिए प्रकाश गोलछा ने प्रक्रिया प्रारंभ कि ग ई, सवॅप्रथम अध्यक्ष पद हेतु हरखचंद मालू, संजय कानूगा, अशोक गोलछा, उत्तम गोलछा का नाम सभा से प्रस्तावित हुआ वरिष्ठ जनों के व्दारा आपसी सहमति का प्रयास किया गया
उसमें सफलता प्राप्त हुई पूर्व में आये अध्यक्ष पद के दावेदारों ने धरमचंद भंसाली के नाम पर सहमति जताई और अपने नाम वापस ले लिया,
चुनाव अधिकारी नरेंद्र दुग्गड व प्रकाश गोलछा ने आम सभा कि सर्वसम्मति से धरम चंद भंसाली को अध्यक्ष पद नियुक्ति कि घोषणा कि वे अपने अनुसार उपाध्यक्ष सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष पद पर नियुक्ति करने का अधिकार दिया
आम सभा राजेन्द्र शर्मा, मदनलाल अग्रवाल, हर्षवर्धन जैन, अशोक गोलछा व एसोसिएशन के सभी व्यापारियों कि उपस्थिति रहीं

Related Articles

Back to top button