समाचार

सात महीने में ही सोना 21600 महंगा, रायपुर में पहुंचा 100600 रुपए प्रति दस ग्राम

सराफा बाजार


रायपुर। अंतरराष्ट्रीय बाजार के प्रभाव से सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी आ गई है। बीते सात महीनों में ही सोने की कीमतों में 21600 रुपए की तेजी आ गई है। मंगलवार एक जुलाई को रायपुर सराफा बाजार में सोना 100600 रुपए प्रति दस ग्राम(स्टैंडर्ड) हो गया। इस वर्ष जनवरी में सोना 79 हजार रुपए प्रति दस ग्राम(स्टैंडर्ड) था। सराफा कारोबारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में भी दोनों कीमती धातुओं में इस प्रकार से तेजी मंदी का दौर रहेगा। सोने के साथ ही चांदी की कीमतों में भी जबरदस्त तेजी है। चांदी इन दिनों 109500 रुपए प्रति किलो हो गई। सराफा के जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में इसकी कीमतों में और तेजी की संभावना है। पिछले वर्षो से तुलना की जाए तो इस वर्ष सराफा कारोबार में छह महीनों में करीब 30 फीसद से ज्यादा की गिरावट आई है।
मार्केट में यह असर-
सोने-चांदी की कीमतों में तेजी के चलते इन दिनों सराफा संस्थानों में लाइटवेट गहनों की रेंज आ गई है। कारोबारियों का कहना है कि गहनों की यह लाइटवेट रेंज उपभोक्ता के बजट के अनुसार होती है। इसलिए उनके द्वारा पसंद भी की जाती है। निवेश की दृष्टि से देखा जाए तो सोना हमेशा ही फायदा पहुंचाता है। अगर पिछले कुछ सालों में देखा जाए तो शेयर की तुलना में सोने ने बेहतर रिटर्न दिया है।

Related Articles

Back to top button