राज्य को राष्ट्रीय स्तर पर गौरव दिलाने वाली स्वच्छता दीदियों का होगा सम्मान
- अच्छा प्रदर्शन करने वाले नगरीय निकाय भी होंगे
रायपुर।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मंगलवार को नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा आयोजित ‘स्वच्छता संगम-2025’ में राज्य को राष्ट्रीय स्तर पर गौरव दिलाने वाली स्वच्छता दीदियों का सम्मान करेंगे। इस दौरान वे स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले नगरीय निकायों को भी सम्मानित करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री बिलासपुर के बहतराई स्थित इंडोर स्टेडियम में दोपहर एक बजे से आयोजित कार्यक्रम में 260 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव तथा केन्द्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्री तोखन साहू भी शामिल होंगे।
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के सचिव डॉ. बसवराजु एस. ने बताया कि ‘स्वच्छता संगम’ में शहरों को स्वच्छ और सुंदर बनाने में अहम योगदान देने वाली स्वच्छता दीदियों का पद-प्रक्षालन कर सम्मानित किया जाएगा। इसी तरह स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले सात नगरीय निकाय भी नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के हाथों पुरस्कृत हुए है। कार्यक्रम में इन नगरीय निकायों के साथ ही संभाग स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 30 से अधिक नगरीय निकायों को भी सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ‘स्वच्छता संगम’ में नगरीय निकायों में स्वच्छता और शहरी सौंदर्यीकरण के मानकों को बढ़ाने के लिए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जाएगा। इसके माध्यम से शहरी स्वच्छता को बढ़ाने के साथ ही सुशासन से निकायों के प्रशासनिक कौशल में सुधार और नगरीय सौंदर्यीकरण को प्रोत्साहित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता से न केवल शहरों को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में मदद मिलेगी, बल्कि यह नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता को भी बढ़ाएगी। ‘स्वच्छता संगम’ में राज्य के सभी नगर निगमों के महापौरों, सभापतियों, स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सदस्यों तथा नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों के अध्यक्षों, उपाध्यक्षों और स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सदस्यों को आमंत्रित किया गया है। निगम आयुक्तों, मुख्य नगर पालिका अधिकारियों, नगरीय निकायों के वरिष्ठ अभियंताओं तथा स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के नोडल अधिकारियों सहित नौ हजार स्वच्छता दीदियों को भी इसमें आमंत्रित किया गया है।
प्रापर्टी टैक्स लाइव पोर्टल होंगे लांच
कार्यक्रम में तीन नगर निगमों बिरगांव, भिलाई-चरोदा और धमतरी तथा 43 नगर पालिकाओं में ऑनलाइन संपत्ति कर जमा करने की सुविधा के लिए जीआईएस आधारित प्रॉपर्टी टैक्स लाइव पोर्टल को लॉन्च किया जाएगा। एक साथ 46 शहरों में ऑनलाइन संपत्ति कर जमा करने की सुविधा स्थानीय स्वशासन को आधुनिक बनाने और नागरिकों को घर बैठे सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में बड़ा कदम है। इससे कर संग्रहण में तेजी आएगी।
मुख्यमंत्री 63.57 करोड़ के 24 कार्यों का करेंगे लोकार्पण
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ‘स्वच्छता संगम’ में 260 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। वे बिलासपुर जिले में विभिन्न विभागों के 63 करोड़ 57 लाख रुपए से अधिक की लागत के 24 निर्माण और विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। वे 197 करोड़ रुपए से अधिक की लागत के 25 कार्यों का भूमिपूजन भी करेंगे। वे कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को सामग्री एवं चेक भी वितरित करेंगे।