
रायपुर।
अंतरराष्ट्रीय बाजार के प्रभाव से सोने-चांदी की कीमतों में गुरुवार को थोड़ी गिरावट आई है। इसका प्रभाव रायपुर में बी देखने को मिला है। बुधवार की तुलना में गुरुवार को रायपुर सराफा बाजार में सोना प्रति दस ग्राम(स्टैंडर्ड) 102100 रुपए और चांदी प्रति किलो 118150 रुपए रही। सराफा के जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में इसकी कीमतों में इस प्रकार से तेजी का रुख ही बना रहेगा। हालांकि बीच-बीच में दोनों कीमती धातुओं में तोड़ा करेक्शन भी देखने को मिलेगा। सोने-चांदी की ऊंची कीमतों के कारण सराफा बाजार में इन दिनों थोड़ा सन्नाटा पसरा हुआ है। संस्थानों में उपभोक्ताओं की पसंद के अनुसार लाइटवेट गहनों की नई रेंज है। त्योहारी सीजन को देखते हुए कारोबारियों के साथ ही ब्रांडेड कंपनियां इन दिनों नई रणनीति बनाने में लगी हुई है।