NewsTax
Trending

जीएसटी की बड़ी कार्रवाई, 4500 लीटर बेस ऑयल जब्त

- करीब 14 करोड़ के राजस्व का नुकसान


रायपुर।
राज्य जीएसटी ने कर चोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। यह कार्रवाई बुधवार रात को राजनांदगांव में बेस ऑयल को डीजल के रूप में बेचने वाले कारोबारी पर हुई। बताया जा रहा है कि जीएसटी की टीम ने मौके पर ही 4500 लीटर बेस ऑयल (डीजल) जब्त किया है।
जीएसटी अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव का फेनी इंटरप्राइजेस बेस ऑयल को डीजल के नाम पर बेच रहा था। वर्ष 2022 से लेकर अब तक कंपनी ने करीब 64 करोड़ की बिक्री भी कर ली है। अधिकारियों ने बताया कि इस बिक्री के हिसाब से देखा जाए तो लगभग 14 करोड़ रुपए के राजस्व का नुकसान हुआ है। कंपनी करीब 10 करोड़ का क्रेडिट भी ले चुकी है। बताया जा रहा है कि कंपनी का संचालक गुजरात का रहना वाला है और फिलहाल बाहर है।
लगातार हो रही जीएसटी चोरों पर कार्रवाई
जीएसटी विभाग इन दिनों टैक्स चोरों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। पिछले महीने ही प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में कपड़े और जूते कारोबारियों पर भी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। अधिकारियों का कहना है कि किसी भी प्रकार से जीएसटी चोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अब बड़े कारोबारियों के साथ ही दूसरे सेक्टर के कारोबारियों पर भी विशेष नजर रखी जा रही है।

Related Articles

Back to top button