Newsमार्केट

सोना 500 रुपए सस्ता, चांदी 900 उछली

रायपुर। अंतरराष्ट्रीय बाजार के प्रभाव से सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। गुरुवार को रायपुर सराफा बाजार में सोना 500 रुपए सस्ता होकर 99800 रुपए प्रति दस ग्राम(स्टैंडर्ड) हो गया। वही चांदी 900 रुपए उछलकर 110500 रुपए प्रति किलो हो गई। सराफा के जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में भी इसकी कीमतों में इस प्रकार से तेजी मंदी बनी रहेगी। सराफा विशेषज्ञों का कहना है कि सोने में निवेश काफी अच्छा है,यह हमेशा ही फायदा पहुंचाता है। इन दिनों कीमतों में तेजी के चलते सराफा की रफ्तार थोड़ी धीमी है। सराफा संस्थानों में लाइटवेट गहनों की नई रेंज उपलब्ध है। विशेषकर चांदी व डायमंड में भी गहनों की रेंज आ रही है।

Related Articles

Back to top button