News

इतिहासकार रमेन्द्रनाथ मिश्र ने प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा को भेंट की दुर्लभ किताबें

रायपुर : आदिम जाति विकास विभाग के प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा को आज आदिवासी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान में इतिहासकार रमेन्द्रनाथ मिश्र ने छत्तीसगढ़ की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों पर आधारित दुर्लभ किताबें भेंट की। इतिहासकार मिश्र ने बताया कि ये किताबें छत्तीसगढ़ के साहित्यकारों, शोधार्थियों के लिए काफी उपयोगी होंगी। इन किताबों का संदर्भ के लिए भी उपयोग किया जा सकता है। प्रमुख सचिव बोरा ने इसके लिए मिश्र का आभार जताया।

    इतिहासकार रमेन्द्र नाथ मिश्र द्वारा शहीद वीर नारायण सिंह की जीवनकाल पर मध्यप्रदेश ग्रंथ अकादमी द्वारा प्रकाशित किताबें, गोड़ जनजाति का सामाजिक इतिहास, मध्यकालीन छत्तीसगढ़ के अंग्रेजी हुकुमत काल के प्रतिवेदन, पंडित सुन्दर लाल शर्मा द्वारा जेल यात्रा के दौरान हस्तलिखित कृष्ण जन्म स्थान समाचार पत्र की द्विमासिक सचित्र कापी, साहित्यकार हीरा लाल कापोध्याय द्वारा लिखित छत्तीसगढ़ी बोली पर पहला व्यायकरण की किताबें और 1854-1857 तक अंग्रेजी हुकूमत काल के समय नागपुर प्रांत से अंग्रेजों द्वारा लिखे गए चिट्ठी पर आधारित किताबों सहित अन्य किताबें भेंट की गई है।  

Related Articles

Back to top button