– स्टाक क्लीयरिंग सेल में मिल रहा फायदा ही फायद
रायपुर। इन दिनों कपड़ा व जूता कंपनियां उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए स्टाक क्लीयरिंग सेल शुरू कर दिया है। इसके तहत कपड़ों पर 30 से 70 फीसद तक छूट दी जा रही है। वहीं जूतों में भी फ्लैट 50 फीसदी छूट दी जा रही है। कारोबारियों का कहना है कि उपभोक्ताओं को इस छूट का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाना चाहिए। अभी दिया जाने वाला छूट पूरी तरह से उनके फायदे को ध्यान में रखते हुए दी जा रही है। स्टाक क्लीयरेंस सेल का मकसद केवल यही है कि पुराना स्टाक जल्द से जल्द क्लीयर कर त्योहारी सीजन के लिए नया स्टाक मंगाया जा सके।
कुछ कपड़ा संस्थानों में तो इन दिनों सेल आफर के तहत एक के साथ एक फ्री, दो के साथ तीन फ्री या कूपन दिया जा रहा है। इस कूपन में ऐसा होता है कि जितनी राशि की आप खरीदी करते है,उतनी राशि का आपको कूपन दिया जाता है। माल से लेकर पंडरी, एमजी रोड की संस्थानों में ये आफर शुरू हो गए है। कुछ संस्थानों में तो वीकेंड में उपभोक्ताओं की भीड़ भी शुरू हो जाती है। कारोबारियों का कहना है कि इन आफरों में कारोबार की रप्तार काफी बड़ जाती है,इस वर्ष तो पिछले सालों की तुलना में काफी ज्यादा कारोबार की उम्मीद है।