News
CG Accident: छत्तीसगढ़ के इस जिले में बाइक और हार्वेस्टर में भिड़ंत, तीन युवकों की मौके पर मौत…हादसे के बाद गांव में छाया मातम…

सक्ती. जिले के मालखरौदा थाना क्षेत्र में बाइक और हार्वेस्टर में भिड़ंत होने से मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. यह घटना मालखरौदा से जैजैपुर मुख्य मार्ग पर मिशन पेट्रोल पंप के पास शनिवार की रात को हुई. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है. बाइक सवार तीनों मृतक ग्राम सतगढ़ निवासी बताए जा रहे हैं. हादसे की सूचना मिलते ही गांव में मातम पसर गया है. पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की जांच कर रही.